UPTET 2025 का विज्ञापन जारी, दो स्तर पर होगी टीईटी परीक्षा जानिए डिटेल्स

UPTET 2025 का विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग UPESSC द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2025 EXAM DATE पहले ही घोषित की जा चुकी है अब अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु होने का बेसब्री से इंतजार था।

UP TET Notification जल्द जारी होगा

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET EXAM का विज्ञापन जल्द ही जारी होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में निर्णय लिया गया था कि जल्द ही आयोग द्वारा यूपी टेट का विज्ञापन जारी होगा। माना जा रहा है इसी माह 15 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उससे पहले आयोग द्वारा यूपी टेट परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

UP TGT PGT EXAM DATE परीक्षा तिथि हुई घोषित

उ प्र शिक्षा सेवा चयन आयोग की 24 जुलाई 2025 को आयोजित हुई बैठक के बाद बताया गया था कि आयोग द्वारा 1 सप्ताह में टीजीटी परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार यूपी  पीजीटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी  और टीजीटी परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को आयोजित होगी।

GIC LECTURER पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरु

राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1516 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से शुरू हों चुके है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आज 12 अगस्त को प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है अभ्यर्थियों को पांच साल से नई भर्ती का इंतजार था। इससे पहले दिसंबर-2020 में इस भर्ती का विज्ञापन आया था ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित की गई है।

किस वर्ग में कितने पद

प्रवक्ता के 1516 पदों में राजकीय इंटर कॉलेज में पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पदों के साथ स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता के 43 एवं उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में प्राध्यापक के दो पद भी शामिल हैं।

Leave a Comment