PGT के बाद अब TGT और UPTET परीक्षा तिथि मे भी बदलाव, अब इस माह में आयोजित होगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश पीजीटी परीक्षा 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को PGT परीक्षा के सम्बद्ध में परीक्षा केंद्रों की सूची व सहमति पत्र आयोग को उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में  सभी जिला अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी गई है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा 19 दिसंबर और 20 दिसम्बर को TGT परीक्षा के सम्बद्ध में परीक्षा केंद्रों की सूची व सहमति पत्र आयोग को उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में  सभी जिला अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी गई है।

यूपी टीईटी परीक्षा तिथि घोषित

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा UPTET 2025 Notification Out यूपी टीईटी का विज्ञापन जारी कर दिया गया है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन जारी होने का लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET EXAM जनवरी 2026 में आयोजित होगी। जिसके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा पीजीटी परीक्षा अक्टूबर माह में और टीजीटी परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

क्या है पूरी खबर

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता  यूपी टेट परीक्षा UP TET EXAM के लिए सिलेबस और विज्ञापन जारी कर दिया गया हैं। यह परीक्षा जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा पहले ही UPTET EXAM की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी है अब उम्मीदवारों को विज्ञापन जारी होने का इंतजार था।

नई टीजीटी पीजीटी भर्ती के लिए मांगा गया अधियाचन

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में निर्णय लिया गया था कि आने वाले एक सप्ताह के भीतर टीजीटी और पीजीटी परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी और साथ ही 31 मार्च 2026 तक रिक्त होने वाले पदों का अधियाचन भी 05 अगस्त तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment