LT GRADE New Notice: एलटी ग्रेड भर्ती में TET किया गया अनिवार्य, अब BTC अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा LT GRADE सहित GIC प्रवक्ता के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त निर्धारित की गई है। एलटी ग्रेड भर्ती में TET को अनिवार्य करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसकी अगली सुनवाई 21 अगस्त को होनी है। ऐसे में अगर हाइकोर्ट द्वारा Lt grade भर्ती में TET को अनिवार्य किया जाता हैं तो BTC अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका मिल सकता है हालांकि उम्मीदवारों को 21 अगस्त को होने वाली सुनवाई का इंतजार करना होगा।

GIC प्रवक्ता के पदों पर आवेदन शुरु

राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1516 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार रात प्रवक्ता भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया था  अभ्यर्थियों को पांच साल से नई भर्ती का इंतजार था। इससे पहले दिसंबर-2020 में इस भर्ती का विज्ञापन आया था।

क्या है अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही हैं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने व ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित की गई है।

कितने पदों पर निकली भर्ती

प्रवक्ता के 1516 पदों में राजकीय इंटर कॉलेज में पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पदों के साथ स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता के 43 एवं उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में प्राध्यापक के दो पद भी शामिल हैं। शैक्षिक अर्हताओं को विवरण विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध रहेगा।

उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया

चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए यानी उनका जन्म दो जुलाई 1985 से पूर्व और एक जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।

Leave a Comment