उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा LT Grade और GIC प्रवक्ता के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। LT Grade के 7466 पदों पर और GIC प्रवक्ता के 1516 पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया था किंतु LT Grade के कुछ विषयो पर फिर से अर्हता विवाद सामने आ गया है जिसके कारण अभ्यर्थियों ने एक बार पुनः हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है हालांकि आवेदन प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई गई है।
GIC प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन शुरु
राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1516 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार रात प्रवक्ता भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया। अभ्यर्थियों को पांच साल से नई भर्ती का इंतजार था। इससे पहले दिसंबर-2020 में इस भर्ती का विज्ञापन आया था।
क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने व ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित की गई है।
पुरुष और महिला शाखा के अलग अलग पद
प्रवक्ता के 1516 पदों में राजकीय इंटर कॉलेज में पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पदों के साथ स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता के 43 एवं उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में प्राध्यापक के दो पद भी शामिल हैं। शैक्षिक अर्हताओं को विवरण विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध रहेगा।
उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए यानी उनका जन्म दो जुलाई 1985 से पूर्व और एक जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी। सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे।