CTET December Notification Out: इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा CTET जुलाई सेशन का विज्ञापन नहीं जारी किया गया था। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को जुलाई सेशन का विज्ञापन जारी होने का बेसब्री से इंतजार था। अब जारी सूचना के अनुसार इस माह में सीटेट आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित कराने की तैयारी है।
नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी
सीटेट दिसंबर सेशन का विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे युवाओं जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। क्योंकि BPSC TRE 4 में शामिल होने से पहले सीटेट परीक्षा पास होना जरुरी है। किंतु अभी तक सीटेट का विज्ञापन जारी नहीं हुआ है और BPSC TRE 4 आयोजित होने की घोषणा हो चुकी हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी बीएड या बीटीसी पास हो चुके है किंतु सीटेट उत्तीर्ण नहीं है उन्हें BPSC TRE 4 में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।
वर्ष में दो बार आयोजित होती थी CTET परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार जुलाई और दिसंबर माह में CTET परीक्षा आयोजित की जाती थी। किंतु इस बार सीटेट जुलाई सेशन का विज्ञापन भी जारी नहीं किया गया है जबकि अब तक परीक्षा आयोजित कर ली जाती थी। ऐसे में अब उम्मीद है जल्द ही सीबीएसई द्वारा सीटेट दिसंबर सेशन का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
OMR आधारित आयोजित होगी CTET परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET दिसंबर परीक्षा OMR आधारित ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा पैटर्न में बदलाव की कोई सूचना नहीं है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर CTET December 2025 Notification Exam सेशन का विज्ञापन जारी होने का लाखों अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
CTET December आवेदन संबंधित तिथियां
सीटीईटी विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि : 15 अगस्त 2025
सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 15 अगस्त 2025
सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 सितम्बर 2025
सीटीईटी आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि: 20 सितंबर 2025
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा की संभावित तिथि: दिसंबर प्रथम सप्ताह तक आयोजित होने की संभावना है। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ एग्जाम डेट भी जारी किया जाएगा।