UPPSC Notification: प्रवक्ता भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी, देखिए किस विषय में कितने पदों पर निकली भर्ती आवेदन शुरु

UPPSC Notification: राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उम्र सीमा में भी छूट दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता भर्ती GIC LECTURER BHARTI का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

आज से शुरु होंगे ऑनलाइन आवेदन

राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1516 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार रात प्रवक्ता भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया। अभ्यर्थियों को पांच साल से नई भर्ती का इंतजार था। इससे पहले दिसंबर-2020 में इस भर्ती का विज्ञापन आया था।

आवेदन शुल्क और अंतिम तिथि

GIC LECTURER प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने व ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित की गई है।

पुरुष और महिला शाखा की अलग अलग भर्ती

प्रवक्ता के 1516 पदों में राजकीय इंटर कॉलेज में पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पदों के साथ स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता के 43 एवं उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में प्राध्यापक के दो पद भी शामिल हैं। शैक्षिक अर्हताओं को विवरण विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध रहेगा।

उम्र सीमा और OTR प्रक्रिया

चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए यानी उनका जन्म दो जुलाई 1985 से पूर्व और एक जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।

Leave a Comment