केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा नया नोटिस जारी किया गया है CBSE ने सीटेट परीक्षा को लेकर यह नया नोटिस जारी किया है। CTET परीक्षा चार स्तर पर आयोजित नही होगी बल्कि इस बार की सीटीईटी परीक्षा भी पहले की तरह दो स्तर पर ही आयोजित करने की तैयारी है। ऐसे में NCTE ने भी चार स्तरीय CTET परीक्षा प्रक्रिया को खारिज कर दिया है।
अब जल्द जारी होगा CTET नोटिफिकेशन
सीटेट दिसंबर सेशन 2025 परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। हालांकि जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। सीबीएसई हर साल की तरह पहली पाली में माध्यमिक व दूसरी पाली में प्राथमिक वर्ग की परीक्षा आयोजित करेगा।
सीबीएसई द्वारा जारी विस्तृत नोटिफिकेशन में स्पष्ट हो जाएगा कि सीटेट दिसंबर सेशन की परीक्षा बाल वाटिका और उच्च वर्ग कक्षा 9 से कक्षा 12 के शिक्षक बनने के लिए आयोजित होगी या नहीं।
सिर्फ इन वर्ग की आयोजित होती थी परीक्षा
सीटेट दिसंबर सेशन की परीक्षा सीबीटी आधारित भी आयोजित करने की तैयारी है इससे पहले सीटेट परीक्षा OMR आधारित आयोजित की जाती थी और सिर्फ प्राथमिक और माध्यमिक वर्ग कक्षा 1 से 8 तक का शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होती थी।
इस डेट से होंगे आवेदन
सीटेट दिसंबर सेशन का विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे युवाओं जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। क्योंकि BPSC TRE 4 में शामिल होने से पहले सीटेट परीक्षा पास होना जरुरी है। किंतु अभी तक सीटेट का विज्ञापन जारी नहीं हुआ है और BPSC TRE 4 आयोजित होने की घोषणा हो चुकी हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी बीएड या बीटीसी पास हो चुके है किंतु सीटेट उत्तीर्ण नहीं है उन्हें BPSC TRE 4 में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।
वर्ष में दो बार आयोजित होती थी CTET परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार जुलाई और दिसंबर माह में CTET परीक्षा आयोजित की जाती थी। किंतु इस बार सीटेट जुलाई सेशन का विज्ञापन भी जारी नहीं किया गया है जबकि अब तक परीक्षा आयोजित कर ली जाती थी। ऐसे में अब उम्मीद है जल्द ही सीबीएसई द्वारा सीटेट दिसंबर सेशन का विज्ञापन जारी किया जाएगा।