UPSI 4543 Post Notification Out: उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती का विज्ञापन जारी, उम्र सीमा में इतने वर्ष की छूट आवेदन शुल्क 400 रुपए

UPSI 4543 Post Notification Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दरोगा भर्ती UPSI का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आज उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के कुल-4543 पदों पर भर्ती हेतु OTR की प्रक्रिया प्रचलित है। जिसमें ढाई लाख से अधिक संभावित अभ्यर्थियों द्वारा अपना पंजीकरण करा लिया गया है। उक्त पदों के ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति का प्रकाशन इसी सप्ताह में किया जाएगा। विस्तृत सूचना के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in का अवलोकन करें ।

हाल ही में यह सूचना हुई थी जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा एक नई सूचना जारी की गई है जारी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के व्यापक हित में चयन हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक, सरल, पारदर्शी व सुगम बनाने की दृष्टि से one time registration OTR की प्रणाली दिनांक 31 जुलाई 2025 से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

अभ्यर्थी को आवेदन से पहले करना होगा OTR

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अंतर्गत आने वाली सभी भर्तियों में आवेदन करने से पहले OTR प्रक्रिया पूरी करनी होगी जैसे कि इससे पहले ये प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अपनाई जा चुकी हैं।

OTR के बाद LT Grade भर्ती में करे आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा LT Grade नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया हैं। और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही हैं अब LT Grade परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार है। इस बार LT Grade परीक्षा PRE और Mains दो चरणों में आयोजित किया जाना है।

UPSI भर्ती में उम्र सीमा में मिली छूट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दरोगा भर्ती में सभी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।  सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित हैं। परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जा सकती हैं।

Leave a Comment